नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के चलते नौसेना ने शुक्रवार और शनिवार को दिसंबर को नौसेना के हवाइअड्डे अराकोणम से सात विमान सेवाओं को आगमन और प्रस्थान की मंजूरी दी है।
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के चलते नौसेना ने शुक्रवार और शनिवार को दिसंबर को नौसेना के हवाइअड्डे अराकोणम से सात विमान सेवाओं को आगमन और प्रस्थान की मंजूरी दी है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इसका विवरण निम्नलिखित है –
1. ट्रजेट (हैदराबाद-अराकोणम -हैदराबाद) 0830/0855 (केवल 4 दिसंबर को)
2. स्पाइसजेट (कोचीन-अराकोणम -बेंगलुरू) 20945/1115
3. स्पाइसजेट (कोचीन-अराकोणम -बेंगलुरू) 1500/1630
4. इंडिगो (हैदराबाद-अराकोणम -बेंगलुरू) 1130/1300
5. इंडिगो (बैंगलोर-अराकोणम -दिल्ली) 1645/1815
6. एयर इंडिया (हैदराबाद-अराकोणम -हैदराबाद) 1315/1445
7. एयर इंडिया (हैदराबाद-अराकोणम -बेंगलुरू) 1830/1945
चेन्नई बीच स्टेशन से अराकोणम के लिए हर 45 मिनट में ट्रेन सुविधा उपलब्ध है। राज्य सरकार स्टेशन से लोगों को राजाली नौसेना स्टेशन तक पहुंचाने के प्रबंध कर रही है।