नई दिल्ली-केजरीवाल ने दावा किया कि AAP ने 2020 के चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट लगभग 5,000 वोटों से जीती थी. आप संयोजक ने कहा, ‘उस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और इनमें से अधिकांश मतदाता आप समर्थक हैं.’ शाहदरा सीट पर AAP के राम निवास गोयल ने बीजेपी के संजय गोयल को हराकर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट पर ‘आप’ ने करीब 5,000 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और इनमें से अधिकतर मतदाता ‘आप’ समर्थक हैं.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अपना रखा है. शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि दिल्ली में वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या हजारों में हैं. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने शाहदरा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए एक आवेदन दायर किया है. लेकिन जब हमने 500 नामों पर उस आवेदन को क्रॉस-चेक किया, तो 75 प्रतिशत लोग अभी भी वहां रह रहे थे, लेकिन उनके नाम चुनावी सूची से हटाए जा सकते हैं.’