अयोध्या, 5 दिसंबर –अयोध्या में राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने कहा है कि उन्होंने मुकदमे की पैरवी से हटने संबंधी जो बयान दिया, वह मामले की धीमी सुनवाई को लेकर खीझ में दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले का जल्द से जल्द हल चाहते हैं, इसलिए सुनवाई त्वरित अदालत में हो।
हाशिम ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत के दौरान बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “हद हो गया..60 बरस गुजर गए, अभी तक सुनवाई चल ही रही है। दरअसल, इस मामले को लेकर लोग अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं, चाहते नहीं कि मसला जल्द सुलझे। अब तो मन खीझ गया है, न जानें अभी और कितने दिन लगेंगे। यह मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंप दिया जाए।”
यह पूछे जाने पर कि क्या मुकदमे की पैरवी से पीछे हटने वाला बयान किसी के दबाव में आकर दिया था? बुजुर्ग हाशिम ने चेहरे पर मुस्कराहट लाते हुए कहा, “जिंदगी के इस पड़ाव पर अब कोई क्या मुझ पर दबाव डालेगा। दबाव जैसी कोई बात नहीं है।”
आप नरेंद्र मोदी से क्यों मिलना चाहते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री सारे हिंदुस्तानियों का सरपरस्त होता है। वह किसी एक मजहब का नहीं होता। उनसे इस उम्मीद के साथ मिलने की तमन्ना है कि इस मामले के जल्द निबटारे की वह पहल करेंगे।”
ज्ञात हो कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के साथ हाशिम अंसारी भी अयोध्या मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
हाशिम ने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय हमेशा ही हिंदुस्तान के संविधान का सम्मान करता आया है। इसलिए राम जन्मभूमि विवाद को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आएगा उसे मुस्लिम समाज सहर्ष स्वीकार करेगा।
यह पूछे जाने पर कि जीवन के अंतिम पड़ाव में पहुंचने के बाद हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को लेकर वह क्या संदेश देना चाहेंगे? हाशिम ने कहा कि मुस्लिम और हिंदू पहले से ही भाईचारे के साथ रहते आए हैं।
बकौल हाशिम, “हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारा तो हमेशा से रहा है..सिर्फ राजनीति करने वालों ने हमारे दरम्यान फासला बढ़ाया है। इन्होंने ही माहौल को गंदा किया है।”
हाशिम अंसारी को उम्मीद है कि बाबरी मस्जिद मामले में भी जो फैसला आएगा, उसे मुस्लिम समाज खुशी से कबूल करेगा।
हाशिम अंसारी 95 वर्ष के हो चुके हैं, मगर मीडिया के सामने बड़े ही सधे अंदाज में जवाब देते दिखे। तबीयत खराब होने और पैर में फै्रक्चर के बावजूद उन्होंने सवालों के सटीक जवाब दिए।