Friday , 4 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अमेरिकी शेयर बाजार पर दबाव, गिरावट के साथ बंद

अमेरिकी शेयर बाजार पर दबाव, गिरावट के साथ बंद

न्यूयॉर्क, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर बनी हुई है।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 84.03 अंकों यानी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,552.02 पर बंद हुआ।

एसएंडपी 500 सूचकांक 12.00 अंकों यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,178.15 पर जबकि नैस्डैक कंपोजिट 34.90 अंकों यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,227.11 पर बंद हुआ।

श्रम विभाग के मुताबिक, अमेरिकी उपभोक्ता कीमत सूचकांक (सीपीआई) में जुलाई में कोई बदलाव नहीं हुआ।

जुलाई माह में खाद्य एवं ऊर्जा में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक पर है जिसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर बना संशय दूर होगा।

अमेरिकी शेयर बाजार पर दबाव, गिरावट के साथ बंद Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए।निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर बनी हुई है।डॉव जोंस इंडस्ट न्यूयॉर्क, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए।निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर बनी हुई है।डॉव जोंस इंडस्ट Rating:
scroll to top