न्यूयार्क, 20 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा पिछले महीने हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के ब्यौरे प्रकाशित होने के बाद ब्याज दर बढ़ाए जाने के समय के बारे में स्थिति स्पष्ट होने पर अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाऊ जोंस औद्योगिक औसत 0.93 फीसदी गिरावट के साथ 17,348.73 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 2,079.61 पर बंद हुआ। नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 5,019.05 पर बंद हुआ।
अगस्त महीने में फेड की कोई समीक्षा बैठक नहीं होने वाली है, इसलिए बाजार को गत महीने हुई बैठक के ब्यौरे का बेसब्री से इंतजार था।
ब्यौरे के मुताबिक फेड के अधिकतर अधिकारियों का मानना था कि दर बढ़ाने के लिए अनुकूल स्थिति पास आती जा रही है, लेकिन वे दर बढ़ाने के समय का स्पष्ट संकेत दे पाने में विफल रहे।
ब्यौरे के बाद बाजार इस ऊहापोह में पड़ गया कि दर सितंबर की बैठक में बढ़ाई जाएगी या नहीं। फेड अध्यक्ष जेनेट येलेन सहित कई अधिकारियों ने इसी वर्ष दर बढ़ाने के पक्ष में राय दी।
बाजार को उम्मीद है कि फेड इसी वर्ष सितंबर या उसके बाद के महीनों में दर बढ़ा सकता है।
बुधवार तेल मूल्य में भी गिरावट रही। सरकार ने बुधवार को जारी एक आंकड़े में कहा कि गत सप्ताह कच्चे तेल के भंडार में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। इस वजह से मांग घटने की उम्मीद से तेल मूल्य में गिरावट रही।
तेल मूल्य में गिरावट से एसएंडपी 500 के ऊर्जा सेक्टर में बुधवार को 2.79 फीसदी गिरावट रही।