न्यूयार्क, 18 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में मिले-जुले आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाऊ जोंस औद्योगिक औसत 0.39 फीसदी तेजी के साथ 17,545.18 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 0.52 फीसदी तेजी के साथ 2,102.44 पर बंद हुआ। नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 5,091.70 पर बंद हुआ।
अगस्त 2015 एंपायर मैन्यूफैक्च रिंग सर्वेक्षण के मुताबिक न्यूयार्क के विनिर्माताओं की कारोबारी गतिविधियों में सुस्ती आई है।
न्यूयार्क फेड ने सोमवार को कहा कि प्रमुख जनरल बिजनेस कंडीशंस इंडेक्स की रीडिंग 19 अंकों की गिरावट के साथ नकारात्मक 14.9 पर पहुंच गई, जो 2009 के बाद निचला स्तर है और बाजार की 4.75 फीसदी तेजी की उम्मीद के विपरीत है।
बुधवार को फेडरल रिजर्व पिछली समीक्षा बैठक के ब्योरे जारी करेगा, जिस पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं, क्योंकि इससे यह अनुमान लगाने में कुछ सुविधा होगी कि नीतिगत दरों में वृद्धि कब की जा सकती है।
अमेरिकी कंपनियों में मोर्गन स्टेनले ने टेस्ला मोटर्स इंक के शेयरों का मूल्य लक्ष्य बढ़ाकर 465 डॉलर प्रति शेयर कर दिया, जिससे टेस्ला के शेयर 4.87 फीसदी मजबूत होकर 254.99 डॉलर पर बंद हुए। मोर्गन स्टेनले ने टेस्ला के बारे में यह भी कहा कि आने वाले वर्षो में वाहन उद्योग पर टेस्ला का दबदबा रहेगा।
वालस्ट्रीट में भय का मूल्यांकन करने वाला सीबीओई वोलैटिलिटी इंडेक्स 1.48 फीसदी मजबूत होकर सोमवार को 13.02 पर बंद हुआ।