वॉशिंगटन-अमेरिका के राज्य यूटा में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकंप बुधवार सुबह मैग्ना मेट्रो टाउनशिप के पास आया। यह जगह सॉल्ट लेक सिटी से करीब 23 किलोमीटर दूर है और यहां 26 हजार लोग रहते हैं।
इस आपदा के कारण इस इलाके के आसपास रहने वाले करीब 50 हजार लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा और राज्य की कोरोना वायरस हॉटलाइन भी कट गई।
भूकंप का केन्द्र मैग्ना से छह किलोमीटर दूर उत्तरपश्चिम में था।
सॉल्ट लेक काउंटी के मेयर जेनी विल्सन ने मीडिया से कहा, “हम लोगों को सड़कों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं ताकि आपातकालीन कर्मचारियों को काम करने के लिए जगह मिल सके।”
मैग्ना मेट्रो टाउनशिप ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा, “इस भूकंप के कारण नगरपालिका इलाके में संपत्ति नुकसान हुआ है। कुछ लोग विस्थापित हुए हैं।”
सॉल्ट लेक सिटी के मेयर एरिन मेंडेनहॉल ने ट्वीट किया, “आफ्टरशॉक आने की संभावना है। हम यहां उपलब्ध हैं। शहर अब स्थिति का आंकलन कर रहा है और मैं जल्द ही इस बारे में जानकारी दूंगा।”
यूटा के डिवीजन ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने कहा है कि बुधवार को आया भूकंप का झटका 1992 के बाद राज्य में आया सबसे बड़ा भूकंप था।