वाशिंगटन, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी फुटबाल महासंघ ने स्वीडिश खिलाड़ियों को ‘डरपोकों का समूह’ करार देने वाली अमेरिका की राष्ट्रीय महिला टीम की गोलकीपर होप सोलो को छह महीने के लिए निलम्बित कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 35 साल की सोलो ने रियो ओलम्पिक के क्वार्टर फाइनल में स्वीडिश टीम के हाथों अमेरिका की हार के बाद यह बयान दिया था।
स्वीडन की टीम ने अमेरिका को निर्धारित समय पर 1-1 से बराबरी पर रोका और फिर पेनाल्टी किक में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यूएस सॉकर के अध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा, “स्वीडिश टीम को लेकर सोलो का बयान स्वीकार्य नहीं है। यह राष्ट्रीय टीम के लिए जरूरी मानकों के लिहाज से उचित नहीं है। ऐसे में सोलो को छह महीने के लिए राष्ट्रीय टीम से निलम्बित किया जाता है।”
स्वीडन से मिली हार के बाद अमेरिकी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। ऐसा अमेरिका के ओलम्पिक इतिहास में पहली बार हुआ है। यह टीम 1996 में फुटबाल को ओलम्पिक प्रोग्राम में शामिल किए जाने के बाद से चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुकी है।