वाराणसी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत दौरे पर आए एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा की और कहा है कि इससे भारत स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा।
वाराणसी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत दौरे पर आए एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा की और कहा है कि इससे भारत स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा।
न्यूयार्क ग्लोबल लीडर्स डायलॉग का प्रतिनिधिमंडल भारत स्वयंसेवी संस्था सुलभ इंटरनेशनल के कामकाज का मूल्यांकन करने के लिए आया हुआ है। न्यूयार्क ग्लोबल लीडर्स डायलॉग के अध्यक्ष फिल स्कैनलन ने आईएएनएस से कहा कि वह स्वंयसेवी संस्था के काम से बेहद प्रभावित हुए हैं। स्कैनलन अस्सी घाट भी गए जिसे साफ करने और पुनरुद्धार करने की जिम्मेदारी सुलभ ने ली हुई है।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने उन दलित महिलाओं से मुलाकात भी की जो सिर पर मैला ढोती थीं और सुलभ के संपर्क में आने के बाद जिन्होंने यह काम छोड़ दिया।
सुलभ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने मीडिया से कहा, “सुलभ ने 13 लाख घरों में शौचालय बनाए हैं। 5 करोड़ 40 लाख सरकारी शौचालय भी बनाए हैं जिसमें नए तरह की डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। “
उन्होंने कहा, “शौचालय निर्माण के अलावा उनकी संस्था मैला ढोने की प्रथा के खिलाफ भी काम कर रही है।”
स्कैनलन ने कहा, “लाखों भारतीयों के जीवन में बदलाव लाने की पाठक और सुलभ इंटरनेशनल की कोशिशों से मैं बेहद प्रभावित हुआ हूं। यह बेहद प्रशंसनीय है कि इनका काम न सिर्फ भारत में खुले में शौच करने से लोगों को रोक रहा है बल्कि समाज में हाशिये पर रहने वाले लोगों की प्रतिष्ठा को बहाल कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल भी कर रहा है।”