हवाना, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और क्यूबा के बीच पिछले महीने कूटनीतिक संबंध बहाल करने के फैसले के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल पहली बार हवाना पहुंचा है।
हवाना, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और क्यूबा के बीच पिछले महीने कूटनीतिक संबंध बहाल करने के फैसले के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल पहली बार हवाना पहुंचा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, सीनेटर पैट्रिक लीहे के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार तक हवाना में रहेगा और इस दौरान वहां के अधिकारियों और नेताओं के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा करेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिसंबर, 2014 के मध्य में शीत युद्ध के दौरान शत्रु रहे क्यूबा के साथ लंबे समय से जारी आर्थिक गतिरोध को समाप्त करने की बात की थी, जिसके बाद दोनों देश कूटनीतिक संबंध बहाल करने पर सहमत हो गए।
लीहे ने कहा, “हम अपनी उम्मीदों और संबंधों को सामान्य बनाने के क्यूबा से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे।”
लीहे के दौरा के बाद अमेरिका और क्यूबा के राजनयिकों के बीच एक बैठक की योजना है। इस बैठक में जनवरी 1961 से खत्म हुए कूटनीतिक संबंधों को फिर से बहाल करने के सिद्धांतों और कदमों पर चर्चा होगी।
अमेरिका और क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व क्रमश: लैटिन अमेरिका में अमेरिका के उप विदेश मंत्री रॉबर्टा जैकबसन और क्यूबा के विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों के प्रमुख जोसफिना विडल फेरेरो करेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।