पेरिस, | रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स नामक संस्था ने अमेरिकी पत्रकार स्टीवन सोटलोफ का सर कलम किए जाने को युद्ध अपराध की संज्ञा देते हुए इस कृत्य की बुधवार को कड़े शब्दों में निंदा की है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, संस्था के महासचिव, क्रिस्टोफ डीलोयर ने कहा, “यह एक अपमानजनक, घृणित और पागलपन भरा युद्ध अपराध है, जिसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई होनी चाहिए।”
डीलोयर ने कहा, “इस्लामिक स्टेट को बंधक उद्योग विकसित कर के भी संतोष नहीं मिला है, और वह पत्रकारों का लगातार सर कलम कर अपने आतंक को आगे बढ़ाने में लगा है।”
इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी एक वीडियो में अमेरिकी पत्रकार स्टीफन सोटलोफ का सर कलम करते दिखाया गया है।
दो सप्ताह पहले इसी आतंकवादी संगठन ने एक अन्य अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले का सर कलम कर दिया था।
पेरिस स्थित पत्रकारों की यह संस्था प्रेस की आजादी को बढ़ावा देती है। संस्था ने कहा है कि सोटलोफ (31) को 2013 की गर्मियों से ही बंधक बनाकर उत्तरी सीरिया में रखा गया था।