मोगादिशू, 13 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका द्वारा दक्षिणी सोमालिया में किए गए ड्रोन हमले में अल शबाबा के एक वरिष्ठ खुफिया कमांडर के मारे जाने का अंदेशा है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने गरबहारे शहर के जिला आयुक्त मोहम्मद अली के हवाले से कहा कि गुरुवार शाम को किए गए इन ड्रोन हमलों में सोमालिया-केन्या सीमा के समीप गेडो क्षेत्र की तरह तीन वरिष्ठ कमांडरों को ले जा रहे दो वाहन नष्ट हो गए।
अली के मुताबिक, “यह हमला वरिष्ठ खुफिया कमांडरों में से एक अदेन गरार और उसकी टीम पर किया गया था।”
इस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हमले में दो वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गए।
यह हमला अल शबाब द्वारा मध्य सोमालिया के क्षेत्रीय प्रशासन के मुख्यालय पर किए गए हमले के कुछ घंटों बाद किया गया। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए हैं।
अमेरिका ने आतंकवादी समूह को निशाना बना कर कई हवाई हमले किए हैं, जिसमें समूह के कुछ शीर्ष नेता मारे गए हैं।
इस घटना पर अभी तक अल कायदा से जुड़े इस आतंकवादी समूह अल शबाब और मोग्दिशू सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।