न्यूयार्क, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार को अधिकांश प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती देखी गई।
इस बीच देश के सकल मजबूत आर्थिक आंकड़े ने इस वर्ष के अंत तक ब्याज दर में संभावित वृद्धि का संकेत दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वाणिज्य विभाग द्वार शुक्रवार को जारी रपट में कहा गया है कि जुलाई में अमेरिका में निजी आय में 0.4 प्रतिशत वृद्धि हुई है, और प्रयोज्य निजी आय में 0.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
इस बीच निजी उपभोक्ता खपत में 0.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है। पिछले महीने भी इसमें इतनी ही वृद्धि हुई थी।
उपभोक्ता खर्च में वृद्धि के कारण गुरुवार को मजबूत जीडीपी रपट जारी हुई, जो वर्षात तक ब्याज दर बढ़ाने के केंद्रीय बैंक के संभावित निर्णय को बल प्रदान करता है।
अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने गुरुवार को वास्तवित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अपने अनुमान को दूसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया, जो प्रथम तिमाही की 0.6 प्रतिशत वृद्धि दर से काफी अधिक है।
डॉलर सूचकांक शुक्रवार को कारोबार के अंत में 0.52 प्रतिशत बढ़कर 96.111 पर था।
न्यूयार्क एक्सचेंज में कारोबार के अंत में यूरो पूर्व के सत्र के 1.1257 डॉलर से गिर कर 1.1179 हो गया, और ब्रिटिश पाउंड पूर्व के सत्र के 1.5425 से गिरकर 1.5391 पर पहुंच गया।