न्यूयॉर्क, 22 जून (आईएएनएस)। देश में आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में गुरुवार को बीते सत्र में यूरो 1.1589 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1622 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3186 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3253 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7371 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7389 डॉलर रहा।
डॉलर सूचकांक 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 94.757 रहा।