न्यूयार्क, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की युवा टेनिस प्रतिभा प्रांजला यादलापल्ली ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के बालिका एकल वर्ग के दूसरे क्वालिफाइंग मैच में जीत हासिल कर मुख्य मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
भारतीय समयानुसार शनिवार रात 8.0 बजे हुए इस मैच में 12वीं वरीय यादलापल्ली ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी केविन पियरे लुईस को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।
यादलापल्ली को हालांकि अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को मात देने के लिए एक घंटे 41 मिनट कड़ा संघर्ष करना पड़ा। यादलापल्ली ने पहला सेट 49 मिनट और दूसरा सेट 52 मिनट में अपने नाम किया।
यादलापल्ली ने दो एस और दो विनर लगाए, जबकि दो डबल फॉल्ट और दो गैरवाजिब गलतियां कीं। वहीं वह सात में से छह ब्रेक पॉइंट अपने नाम करने में सफल रहीं। पहले राउंड के मैच में यादलापल्ली ने अमेरिका की ही विक्टोरिया एम्मा को 6-3, 6-2 से हराया था।