जेरूसलम, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल अपनी सैन्य प्रणाली ट्रॉफी 50 करोड़ डॉलर के सौदे में अमेरिकी सेना को बेचेगा।
ट्रॉफी प्रणाली मिसाइलों और मोर्टार से बख्तरबंद वाहनों की रक्षा करती है, और इसे राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है, जिसका मुख्यालय इजरायल में है।
अमेरिकी सेना ने जून 2017 में अपने एब्राम टैंकों की रक्षा के लिए राफेल प्रणाली को 19.3 करोड़ डॉलर में खरीदने का आर्डर पहले ही दे दिया था और अब चूंकि रक्षा किए जाने वाले टैंकों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए इस ऑर्डर को भी बढ़ाया जा सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बिजनस वेबसाइट कैलकालिस्ट की मंगलवार की रपट के हवाले से बताया कि राफेल कंपनी की अमेरिकी सेना को ट्रॉफी के हल्के संस्करण को भी उपलब्ध कराने की योजना है।
ट्रॉफी का एक हल्का संस्करण विभिन्न प्रकार के 300 से अधिक टैंकरोधी मिसाइलों और आरपीजी (रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड) को रोकने में सक्षम है।