वॉशिंगटन, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी सेना ने पहली बार महिला अधिकारियों को जमीनी लड़ाई में हिस्सा लेने को मंजूरी दे दी है। महिला अधिकारियों को नए नियमों के तहत यह मंजूरी मिली है, जिसके अनुसार सैन्य मुकाबले के सभी पदों को महिलाओं के लिए खोल दिया गया है।
‘वॉयस ऑफ अमेरिका न्यूज’ की रपट के मुताबिक, 22 महिला अधिकारियों ने अपना प्रशिक्षण लगभग पूरा कर लिया है। वे बख्तरबंद शाखा या पैदल सेना शाखा में प्रवेश करने के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण भी पूरा करेंगी।
इससे पहले अमेरिकी सेना में महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं थी।
सेना की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि महिलाओं को लड़ाकू अधिकारियों के तौर पर अहर्ता प्राप्त करने के लिए पहले अपना शेष प्रशिक्षण पूरा करना होगा और और इस भूमिका के लिए शारीरिक तौर पर तैयार होना होगा।
दिसंबर 2015 में अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने घोषणा की थी कि अमेरिकी सेना इस साल महिलाओं के लिए सभी सैन्य भूमिकाओं के द्वार खोल देगी।
उन्होंने कहा था कि सशस्त्र बलों में काम और पद का निर्णय लैंगिक आधार पर नहीं, योग्यता के आधार पर लिया जाएगा और समान अवसर का अर्थ जरूरी नहीं है कि समान भागीदारी हो।
कार्टर ने कहा था कि कुछ भूमिकाओं के लिए शारीरिक योग्यता का ध्यान रखा जाएगा और कुछ अभियानों के मामले में अंतर्राष्ट्रीय हकीकत को भी ध्यान में रखा जाएगा।
अमेरिका में महिलाएं 1970 के दशक के मध्य से लड़ाकू भूमिकाओं की ओर कदम बढ़ा रही हैं, जब पहली बार उन्हें सैन्य सेवा अकादमियों में शामिल होने और अमेरिकी सशस्त्र बलों में भर्ती की अनुमति दी गई थी।