अनुसंधान कंपनी ‘गैलप’ द्वारा किए गए मत सर्वेक्षण के मुताबिक, 1996 के बाद यह समलैंगिक विवाह के समर्थन की सर्वाधिक दर है। पिछले दो दशकों में अमेरिकी नागरिकों के बीच समलैंगिक विवाह के प्रति समर्थन दोगुने से अधिक हो गया है।
इस मुद्दे पर गैलप ने 1996 में पहली बार सर्वेक्षण कराया था। उस समय केवल 27 प्रतिशत ने कहा था कि इस तरह के विवाहों को कानूनी मान्यता मिलनी चाहिए।
वर्ष 2011 में पहली बार मत सर्वेक्षण में समलैंगिक विवाह को बहुमत का समर्थन मिला और तभी से प्रतिशत में वृद्धि जारी है।
समलैंगिक विवाह का समर्थन 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों में सर्वाधिक है। इससे अधिक उम्र के लोगों में समलैंगिक विवाह के प्रति समर्थन क्रमश: घटता पाया गया है।