न्यूयॉर्क, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के हूस्टन के जॉर्ज बुश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एक खाड़ी में बोइंग 767 मालवाहक जेटलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें तीन लोग सवार थे।
न्यूयॉर्क, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के हूस्टन के जॉर्ज बुश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एक खाड़ी में बोइंग 767 मालवाहक जेटलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें तीन लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि एक अप्रत्याशित घटना में मियामी से हूस्टन जा रहा एटलस एयर फ्लाइट संख्या 3591 का हवाईअड्डे से 48 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में रडार और रेडियो से संपर्क टूट गया।
एफएए ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) इस मामले की जांच की निगरानी करेगा।
बोइंग ने ट्विटर पर बताया कि वे दुर्घटना की जानकारी जुटा रहे हैं।