वॉशिंगटन, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अस्पताल के बाहर से 69 वर्षीय एक महिला की कार लेकर भागने के कारण यहां एक भारतीय व्यक्ति पर अपहरण, मारपीट और चोरी के दो आरोप लगाए गए हैं।
कार में महिला के पोता-पोती भी मौजूद थे।
पुलिस के मिडलटाउन डिवीजन ने एक बयान में कहा कि हेरोइन का आदी 24 वर्षीय दलवीर सिंह को हिरासत में लिया गया और उसपर अपहरण, नीता कोबर्न को घसीटने के लिए आपराधिक हमले और चोरी के दो आरोप लगाया गए।
पिछले सप्ताह सिंह को कार लेकर जाने से रोकते वक्त वृद्ध महिला चोटिल हो गई। इस बीच दोनों बच्चे हालांकि, कार से कूदने में कामयाब रहे।
पुलिस ने महिला के आठ वर्षीय पोते को उसकी 10 वर्षीय बहन को बचाने के लिए ‘हीरो’ बताया।
पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि कोबर्न एक अन्य महिला को अस्पताल लेकर गई थी और दोनों बच्चे कार में पीछे बैठे थे।
जब कोबर्न महिला को इमरजेंसी रूम में लेकर गई, सिंह ड्रावर सीट पर बैठ गया और गाड़ी लकर जाने का प्रयास किया। कार में पीछे बैठे लड़के ने जल्द ही कार का दरवाजा खोला और बाहर निकल गया। उसकी बहन ने भी कार से कूदने की कोशिश की, लेकिन सिंह ने उसकी हुडी पकड़ ली।
पुलिस ने कहा, “लड़की जब बाहर निकले की कोशिश कर रही थी, उसके भाई ने उसे पकड़ा और अपहरणकर्ता से आजाद कराया। इसके बाद, दोनों गिर पड़े क्योंकि गाड़ी चल रही थी।”
महिला ने गाड़ी का पीछे किया, जिसके कारण उसे यह पता नहीं चल पाया कि दोनों बच्चे बच निकले हैं। कार के तेज होने के कारण महिला कुछ दूर तक घिसटती चली गई।
पुलिस प्रमुख मुटरस्पॉ ने लड़के की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह छोटा बच्चा हीरो है। कोई शक नहीं। उसने अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना अपनी बहन को कार से बाहर खींच लिया। वह इतनी छोटी सी उम्र में अविश्वसनीय है।”