नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका में भारतवंशियों को भारत में व्यापार, निवेश और भागीदारी के अवसरों की जानकारी देंगी।
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका में भारतवंशियों को भारत में व्यापार, निवेश और भागीदारी के अवसरों की जानकारी देंगी।
एक बयान में बताया गया कि सुषमा 14-15 नवंबर को लास एंजेलिस और कैलिफोर्निया में नौवें क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस (आरपीबीडी) में अमेरिकी मूल के भारतीयों को संबोधित करेंगी।
बयान में कहा गया है, “आरपीबीडी भारतीय समुदाय को भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का अवसर देगा। इसमें इन तमाम मुद्दों पर सुझाव दिए जा सकेंगे।”
बयान में कहा गया कि भारतवंशियों को हाल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में किए गए सुधारों की जानकारी दी जाएगी।
आरपीबीडी का आयोजन साल में एक बार विदेश मंत्रालय करता है। इसका मकसद विदेश में बसे भारतीय मूल के लोगों तक पहुंच बनाना है।