वाशिंगटन, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के निजी क्षेत्र में गत महीने बेरोजगारी घटने की दर में गिरावट दर्ज की गई है। मीडिया रपट के मुताबिक एक सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक मासिक सर्वेक्षण के आधार पर ऑटोमैटिक डाटा प्रोसेसिंग (एडीपी) और मूडीज एनालिटिक्स द्वारा संयुक्त रूप से जारी नेशनल एंप्लायमेंट रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में निजी कंपनियों ने 1,85,000 नई नौकरियां दीं। यह संख्या जून में 2,29,000 थी।
एडीपी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्लोस रोड्रगुएज ने कहा, “जुलाई में रोजगार वृद्धि दर जून के मुकाबले कम रही। यह दर हालांकि इस साल के शेष हिस्से के लगभग बराबर है।”
गत महीने बड़ी कंपनियों ने 64 हजार अतिरिक्त लोगों को नौकरी दी, जबकि छोटी और मझोली कंपनियों ने 1,21,000 अतिरिक्त कर्मचारियों को नौकरी दी।
इस दौरान सेवा क्षेत्र में 1,78,000 अतिरिक्त नौकरियां मिलीं। विनिर्माण क्षेत्र में 2,000 अतिरिक्त नौकरियां मिलीं।
एडीपी निजी क्षेत्र के आंकड़ों का ही विश्लेषण करता है। अमेरिकी श्रम मंत्रालय जुलाई का रोजगार संबंधी आंकड़ा शुक्रवार को जार करेगा।