वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के 18 राज्यों के 6.5 लाख लोग बर्फीले तूफान से प्रभावित हो सकते हैं। तूफान के खतरे को देखते हुए शिकागो में चेतावनी जारी कर दी गई है।
‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकागो में तूफान से बर्फ की 15 इंच (लगभग 40 सेंटीमीटर) मोटी चादर जमा हो सकती है, जिससे यहां की 90 लाख से अधिक आबादी पर असर पड़ेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, बर्फीला तूफान अमेरिका के पूर्वोत्तर हिस्से की ओर बढ़ रहा है।
शिकागो के महापौर रैम इमेन्यूएल ने रविवार को वादा किया, “सड़कें बर्फरहित और चलने योग्य रहेंगी ताकि लोग सुरक्षित रहें।”
अधिकारियों के मुताबिक, बर्फ हटाने के लिए 350 से अधिक उपकरण शिकागो भेजे गए हैं।
आयोवा, इलिनॉय, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों के कुछ हिस्सों में एक फुट तक बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। नेब्रास्का और दक्षिणी डकोटा के पूर्वी भागों से लेकर ग्रेट प्लेंस तक बर्फीले तूफान की कई चेतावनियां दी गई हैं।
मौसम वैज्ञानिक माइकल गाए के मुताबिक, यह तूफान पूर्व की ओर बढ़ेगा और सोमवार को न्यूयॉर्क और बोस्टन जैसे महानगरीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।
एक ऑनलाइन उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटवेयर.कॉम के मुताबिक, “रविवार को 2,000 से अधिक अमेरिकी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। इनमें से अधिकतर उड़ानें शिकागो पहुंचने और प्रस्थान करने वाली थीं।”