मियामी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान ‘माइकल’ से अब तक छह लोगों के मरने की खबर है।
इसे अमेरिका में दस्तक देने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान कहा जा रहा है।
प्रशासन का कहना है कि खोज एवं बचाव अभियान जारी रहने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्जीनिया पहुंचने तक ‘माइकल’ और शक्तिशाली हो सकता है। तूफान की वजह से उत्तरी कैरोलाइना और वर्जीनिया के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं।
राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के मुताबिक, गुरुवार को रात 11 बजे तक तूफान का केंद्र वर्जीनिया से लगभग 15 मील दूर रहा।
‘माइकल’ ने बुधवार को फ्लोरिडा के मेक्सिको बीच के पास दोपहर लगभग दो बजे दस्तक दी थी।
प्रशासन का कहना है कि मरने वालों में से चार फ्लोरिडा से, एक जॉर्जिया से और एक नॉर्थ कैरोलाइना से है।
अब तक तट रक्षकबलों ने 40 लोगों को बचाया है।