वॉशिंगटन, 15 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर तेहरान तथा वाशिंगटन सहित विश्व की छह महाशक्तियों के बीच हुए समझौते की कांग्रेस से समीक्षा को मंजूरी देने वाले विधेयक को पारित कर दिया गया है।
सीनेट ने पिछले सप्ताह इस विधेयक को मंजूरी दी थी, जो कि प्रतिनिधिसभा में यह 400-25 के अंतर से पारित हो गया और व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति बराक ओबामा अब इस पर हस्ताक्षर करेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, प्रतिनिधिसभा में चर्चा के दौरान रिपब्लिकन सदस्यों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रशासन तेहरान परमाणु हथियार नहीं बना सके, यह सुनिश्चित करने वाले समझौते के लिए बातचीत कर पाएगा या नहीं।
गहन बातचीत के बाद तैयार हुए विधेयक के अनुसार, ईरान के साथ हुए समझौते पर समीक्षा के लिए कांग्रेस के पास 30 दिन का समय होगा।
इस अवधि के दौरान ओबामा व्हाइट हाउस की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध को हटा सकते हैं।
विधेयक कहता है कि अगर कांग्रेस के दोनों सदन वीटो से प्राप्त बहुमत के अनुसार समझौते को खारिज करता है, तो कांग्रेस का तेहरान के खिलाफ लगाया गया प्रतिबंध बरकरार रहेगा।
22 अप्रैल को पी5+1 समूह (अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी) तथा ईरान के बीच हुए समझौते के तहत तेहरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम की सीमा तय की जाएगी और अगले 25 साल तक इसकी निगरानी की जाएगी।