वाशिंगटन, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत और अमेरिका सोमवार से प्रथम रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता शुरू करेंगे, जिसका समापन 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की शिखर बैठक के साथ होगा।
वाशिंगटन, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत और अमेरिका सोमवार से प्रथम रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता शुरू करेंगे, जिसका समापन 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की शिखर बैठक के साथ होगा।
इस साल जनवरी में ओबामा की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आपसी रणनीतिक वार्ता का विस्तार रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता में करने का फैसला किया था।
मोदी बुधवार को न्यूयार्क पहुंचेंगे। इसके एक दिन पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और वाणिज्यमंत्री पेनी प्रिट्जकर के नेतृत्व में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की एक बैठक होगी।
इस यात्रा में मोदी न्यूयार्क में निवेशकों से भी मिलेंगे और सिलिकॉन वैली की भी यात्रा करेंगे।
रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता के प्रथम दिन सोमवार 21 सितंबर को बिजली मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी ऊर्जा मंत्री एर्नी मोनिज के नेतृत्व में ऊर्जा वार्ता होगी।
इस वार्ता के बीच में ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी 24-25 सितंबर को अमेरिका की यात्रा करेंगे।
अमेरिका का वाणिज्य मंत्रालय 2010 से कहता आ रहा है कि अमेरिका-भारत रणनीतिक वार्ता क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, रक्षा व्यापार और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का प्राथमिक मंच है।
सोमवार 21 सितंबर को ही शाम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन, केरी, सुषमा स्वराज एक कारोबारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के 40वें वार्षिक नेतृत्व सम्मेलन को दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी भी संबोधित करेंगे।
21 सितंबर को ही वाणिज्य मंत्रालय अमेरिका-भारत सीईओ फोरम का आयोजन करेगा।
यह फोरम दोनों देशों के निजी क्षेत्रों को कार्यक्रम में शामिल करने का प्रमुख मंच है। उनकी सलाह नीति चर्चा को दिशा देने का काम करती है।
सीईओ फोरम के ही एक हिस्से के तौर पर कार्नेगी एंडोमंट फॉर इंटरनेशनल पीस एक कार्यक्रम को आयोजन करेगा, जिसमें प्रिट्जकेर, सितारमण, दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी शिरकत करेंगे।
रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता के बीच ही आधिकारिक स्तर की भारत-अमेरिका स्वास्थ्य वार्ता और जलवायु परिवर्तन पर भारत-अमेरिका संयुक्त कार्य समूह की वार्ता होगी।