वाशिंगटन, 11 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनका प्रशासन न्यायालय के निष्कासन के आदेश के साथ प्रवासी परिवारों को देश से निकालने पर विचार कर रहा है। हालांकि मीडिया की सूचना के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सेक्यूरिटी के अधिकारी अतीत में इसका विरोध कर चुके हैं।
शुक्रवार को सीएनएन से प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह विचार तस्करों को ‘संदेश देने’ के जरिए की तरह है, जो अत्यंत गंभीर विचार है।
हालांकि इस तरह की तत्काल कार्रवाई की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सेक्यूरिटी फिलहाल संसाधनों की कमी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से वह निर्वासन के आदेश के तहत आने वाले लोगों को देश से निर्वासित नहीं कर सकते।
सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा दस्वावेजों के अनुसार, अप्रैल में करीब 100,000 लोग, जिनमें ज्यादातर परिवार थे, उन्हें दक्षिणी सीमा से देश में गैर-कानूनी तौर पर प्रवेश करने से गिरफ्तार किया गया था।