वाशिंगटन, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रमुख मौलाना फजलुल्ला को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है।
अमेरिकी प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद फजलुल्ला के साथ वित्तीय लेन-देन करने वाले अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और अमेरिका में व अमेरिकी दायरे में आने वाली उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
हकीमुल्ला महसूद के मारे जाने के बाद फजलुल्ला को नवंबर 2013 में टीटीपी का कमांडर नियुक्त किया गया था।
विदेश मंत्रालय ने एक सितंबर, 2010 को टीटीपी को विदेशी आतंकवादी संगठन और वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। टीटीपी को 29 जुलाई, 2011 को संयुक्त राष्ट्र की 1267/1989 अलकायदा प्रतिबंध समिति में शामिल किया था।
फजलुल्ला के नेतृत्व में आतंकवादी संगठन ने 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के सैनिक स्कूल पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 148 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में अधिकांश बच्चे शामिल थे।
टीटीपी का कमांडर बनने से पहले फजलुल्ला ने दावा किया था कि वह पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल सनाउल्ला नियाजी की हत्या में शामिल रहा है और उसने 2012 में बाल अधिकार कार्यकर्ता मलाला युसूफजई की हत्या के आदेश दिए थे। मलाला को हाल ही में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।