बीजिंग, 16 जून (आईएएनएस)। अमेरिका ने चीन के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार पर विवाद का निपटारा 31 दिसंबर तक स्थगित करने की मांग की। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के संबंधित कार्य दल ने 14 जून को वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की।
बताया जाता है कि अमेरिका ने मार्च 2018 में बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण पर चीन के कई कदमों के खिलाफ मुकदमा चलाया। इसके अनुरोध पर डब्ल्यूटीओ ने जनवरी 2019 में कार्य दल की स्थापना की। डब्ल्यूटीओ के नियम के अनुसार, व्यापारिक मुठभेड़ में आवेदक 12 महीने तक मुकदमा स्थगित कर सकता है।
वक्तव्य में स्थगन कारण नहीं बताया गया है। अमेरिकी ब्लूमबर्ग न्यूज ने कहा कि चीन ने पिछले मार्च में विदेशी पूंजी कानून और चीनी-विदेशी संयुक्त उद्यम कानून आदि संबंधित कानूनों और नियमों में संशोधन किया है।
(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)