वाशिंगटन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने क्यूबा स्थित ग्वांतानामो खाड़ी जेल से यमन के पांच कैदियों को रिहा कर दिया है। पेंटागन ने कहा कि ओबामा प्रशासन का यह कदम सैन्य जेल को बंद करने का प्रयास है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा गुरुवार को जारी रपट के मुताबिक, पेंटागन ने घोषणा की है कि रिहा किए जा रहे एक कैदी को एस्टोनिया और चार को ओमान भेजा जाएगा।
रपट में कहा गया है कि, “ग्वांतानामो खाड़ी स्थित जेल को बंद करने के अमेरिका के प्रयासों को समर्थन देने के लिए ओमान के मानवीय भाव और इच्छा के लिए अमेरिका ओमान की सरकार का आभारी है।”
पेंटागन ने कहा कि ग्वांतानामो जेल में अब 122 कैदी रह गए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।