वाशिंगटन, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका में दो भारतीयों को 32 राज्यों में कम से कम 70 लोगों को एक लाख 50 हजार डॉलर से अधिक का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
समाचार पत्र ‘जैकसन ऑब्जर्वर’ द्वारा शनिवार को जारी रपट के मुताबिक, न्यू जर्सी के लेओनीया शहर के निवासी, निकिता नटवरलाल पटेल (25) और आकाश सतीश पटेल (32) पीड़ितों को इस बात का डर दिखाकर तुरंत भुगतान के लिए राजी कर लेते थे कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो कर अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।
पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की और उसके बाद उन्हें चार सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेओनिया पुलिस प्रमुख थॉमस पी. रोवे ने कहा कि कथित धोखेबाज भारत के रहने वाले हैं और निकिता का वीजा समाप्त हो चुका है।
दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके बैंक खातों से लगभग एक लाख 50 हजार डॉलर जब्त कर लिए हैं।
दोनों बर्जेन काउंटी जेल कैद हैं और उन्हें एक लाख 50 हजार डॉलर चुकाने पर ही रिहा किया जाएगा। दोनों पर छल के जरिए चोरी करने की साजिश रचने का आरोप है।