Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा (लीड-1)

अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा (लीड-1)

प्योंगयांग, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने कम दूरी की दो मिसाइलों का सोमवार को देश के पूर्वी जल क्षेत्र में परीक्षण किया। साथ ही दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास को आक्रमकता की पराकाष्ठा बताया और इसकी निंदा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास ‘की रिसॉल्व’ और ‘फोल ईगल’ पर प्रतिक्रिया जताते हुए उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह दो कम दूरी के मिसाइल का परीक्षण अपने पूर्वी जलक्षेत्र में किया।

उत्तर कोरिया के विदेश प्रवक्ता ने कहा, “उत्तर कोरिया पर सैन्य दबाव बनाकर अमेरिका इसे अर्थिक विकास और अपने लोगों के जीवनस्तर में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने में बाधा पहुंचाना चाहता है।”

प्रवक्ता ने अमेरिका को मुख्य षड्यंत्रकारी बताते हुए कहा कि उसी की वजह से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ रहा है और शांति भंग हो रही है। उत्तर कोरिया ने वाशिंगटन पर दोष मढ़ा कि वह प्योंगयोंग के गंभीर प्रस्तावों और प्रयास को चुनौती दे रहा है।

प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका इस तरह के संयुक्त युद्धाभ्यासों के माध्यम से अंतर कोरियाई संबंधों में अवरोध उत्पन्न कर रहा है।

उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण दक्षिणी प्योंगयांग प्रांत के नांपो क्षेत्र से किया और मिसाइलों ने उत्तरी कोरिया के पूर्वी जल क्षेत्र में 490 किलोमीटर की दूरी तय की।

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना मिसाइल परीक्षण पर करीब से नजर रखे हुए थी।

वहीं, उत्तर कोरिया की कोरियन पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ डिपार्टमेंट ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास वास्तव में उत्तरी क्षेत्र में परमाणु युद्ध का अभ्यास है और इसके जरिये वे उत्तर कोरिया के नेतृत्व को हटाकर प्योंगयांग पर कब्जा करना चाहते हैं।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सोमवार को संयुक्त रूप से युद्धाभ्यास शुरू किया, जिसके तहत दो मार्च से 24 अप्रैल तक दो लाख दक्षिण कोरियाई सैनिकों और 3,700 अमेरिकी सैनिकों के साथ-साथ विभिन्न देशों में तैनात अमेरिका के 3,500 सैन्य बल भी हिस्सा लेंगे। इसे ‘फोल ईगल’ सैन्य अभ्यास नाम दिया गया है।

अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा (लीड-1) Reviewed by on . प्योंगयांग, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने कम दूरी की दो मिसाइलों का सोमवार को देश के पूर्वी जल क्षेत्र में परीक्षण किया। साथ ही दक्षिण कोरिया और अमेरिका के प्योंगयांग, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने कम दूरी की दो मिसाइलों का सोमवार को देश के पूर्वी जल क्षेत्र में परीक्षण किया। साथ ही दक्षिण कोरिया और अमेरिका के Rating:
scroll to top