नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दोनों देशों के बीच कई समझौतों को मंजूरी प्रदान कर दी। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत हवाई में अमेरिका द्वारा निर्मित किए जा रहे 30 मीटर के टेलिस्कोप में साझीदार बनने पर सहमति दे दी है। इस योजना के लिए 1,299.80 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
दोनों देशों के बीच अन्य एमओयू में ‘गैस हाइड्रेट’ में सहयोग से संबंधित है। प्रसाद ने कहा, “यह समुद्र की तलहटी में प्राकृतिक गैस का पता लगाने में साझीदारी के लिए है।”
शिक्षा के लिए कई पहल घोषित किए गए हैं जिसके तहत भारत और अमेरिका ‘अकादमिक नेटवर्क के वैश्विक पहल’ को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा में सहयोग करेंगे।
दूसरा समझौता आईआईटी में सहयोग और समर्थन के लिए है।