नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख का कहना है कि अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने के फैसले से इसकी उपादेयता कम नहीं होगी।
इस समझौते पर लगभग 200 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं जिसमें भारत भी है।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख एरिक सोल्हेम ने कहा, “जलवायु परिवर्तन पर विज्ञान स्पष्ट है। हमें इस दिशा में कम नहीं बल्कि अधिक कदम उठाने की जरूरत है। यह वैश्विक चुनौती है। हर देश को को तुरंत ही कुछ न कुछ करने की जरूरत है।”
संयुक्त राष्ट्र का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस समझौते से अमेरिका बाहर निकलने जा रहा है क्योंकि इससे देश पर वित्तीय एवं आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
सोल्हेम ने कहा कि अमेरिका के इस फैसले से इस प्रयास पर विराम चिह्न नहीं लगेगा।
सोल्हेम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की दिशा में कदम उठाना बोझ नहीं बल्कि एक अवसर है।