हनोई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस सप्ताह के अंत में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार को वियतनाम पहुंच गए हैं।
हनोई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस सप्ताह के अंत में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार को वियतनाम पहुंच गए हैं।
किम की हरी और पीली ट्रेन वियतनाम के लैंग सोन प्रांत के डोंग डांग स्टेशन पहुंची। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर किम का औपचारिक स्वागत किया गया।
इससे पहले ट्रंप और किम के बीच सिंगापुर में जून 2018 में पहला शिखर सम्मेलन हुआ था।