बगदाद, 10 मार्च (आईएएनएस)। इराक को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ाई में अमेरिका और ईरान से संतुलित सहयोग प्राप्त हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराक के रक्षा मंत्री खालिद अल आबिदी ने सोमवार को शीर्ष अमेरिकी जनरल मार्टिन डेम्पसी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम युद्ध की स्थिति में है और हथियारों और खुफिया जानकारियों के साथ इराकी फौजों को अमेरिका और ईरान से संतुलित सहयोग मिल रहा है।”
इस समय अमेरिकी जॉइन्ट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डेम्पसी इराक की राजधानी बगदाद के दौरे पर हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका आईएस द्वारा नष्ट किए जा रहे इराक के पुरातत्व स्थलों की सुरक्षा के लिए हवाई हमले करेगा, डेंपसी ने कहा कि इराक के ऐतिहासिक स्थलों की रक्षा करना संभव है लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इसमें कोई भी नागरिक हताहत नहीं हो। क्योंकि इराक में आईएस के खिलाफ जंग में अमेरिका अतिरिक्त तबाही की स्थिति नहीं चाहता।
इस दौरे के दौरान डेम्पसी इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-आबिदी से भी मुलाकात करेंगे। डेम्पसी इस समय इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में आईएस के खिलाफ सैन्य सहयोग और विकास पर इराकी नेताओं और सैन्य अधिकारियों से चर्चा के लिए बगदाद में हैं।
आईएस ने जून 2014 से लेकर अब तक इराक के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और अपने नियंत्रण वाले इराक और सीरिया के हिस्सों में खिलाफत की स्थापना की घोषणा की।
अमेरिका ने आईएस से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक गठबंधन तैयार किया है, जो इराक और सीरिया दोनों जगह आईएस आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है।