इस 10 वर्षीय समझौते में 33 अरब डॉलर का विदेशी सैन्य वित्त अनुदान और मिसाइल रक्षा सहयोग के लिए पांच अरब डॉलर की सहायता भी शामिल है।
दोनों देशों के बीच 2007 में हुआ 30 अरब डॉलर का समझौता 2018 के अंत में समाप्त हो रहा है।
इस समझौते पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय में हस्ताक्षर हुए। इजरायल की ओर से वहां के कार्यवाहक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैकब नैजल और अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी थॉमस शैनन ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजन राइस भी उपस्थित थीं।
ओबामा ने बुधवार को जारी बयान में कहा, “यह समझौता इजरायल की सुरक्षा के प्रति मेरे दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।”
बयान के मुताबिक, “इजरायल की सुरक्षा को लेकर की गई प्रतिबद्धता अटूट है और इजरायल के लोगों तथा इजरायल के कल्याण पर आधारित है।”
राष्ट्रपति ओबामा ने इजरायल-फिलीस्तीन के बीच संघर्ष के समाधान के लिए अधिक प्रयास करने का आह्वान किया।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी सहायता के लिए बुधवार को अमेरिका का शुक्रिया अदा किया।