वाशिंगटन, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका का राष्ट्रीय क्रिसमस ट्री सरकार के आंशिक शटडाउन के बीच क्रिसमस की शाम अंधेरे में डूबा रहेगा और यह सार्वजनिक रूप से जनता के लिए बंद भी रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक, बीते सप्ताह एक शख्स ब्लू स्प्रूस पर चढ़ गया था, जिससे पेड़ को नुकसान पहुंचा था और उसी की जटिल मरम्मत का कार्य चल रहा है।
नेशनल पार्क सर्विस (एनपीएस) ने रविवार को सरकारी कामकाज ठप होने के दौरान क्रिसमस ट्री के अंधेरे में रहने की घोषणा की, जिसकी समय सीमा बढ़ने की संभावना है।
एनपीएस वेबसाइट पर हुई घोषणा के मुताबिक, “संघीय सरकार के कामकाज ठप होने के दौरान व्हाइट हाउस का दर्शक केंद्र और राष्ट्रीय क्रिसमस ट्री स्थल बंद रहेंगे।”
व्हाइट हाउस में स्थित ट्री उस वक्त क्षतिग्रस्त हो गया था, जब एक भावनात्मक रूप से हताश व्यक्ति ने शुक्रवार को उसपर चढ़ने का प्रयास किया था।
हिल समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, वह व्यक्ति पेड़ पर करीब एक घंटे तक चढ़ा रहा था, जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया। जैसे ही वह उतरा, वह लाइटों में फंस गया और उसने उसमें से कुछ को खराब कर दिया।
एनपीएस ने कहा कि सरकारी शटडाउन के कारण मरम्मत के लिए फंड नहीं होने के कारण ट्री अंधेरे में ही रहेगा।