वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के विस्कोन्सिन स्टेट के मैडिसन में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हथियारबंद अफ्रीकी मूल के अमेरिकी युवक टोनी रॉबिन्सन की एक पुलिसकर्मी द्वारा पिछले शुक्रवार को की गई हत्या का विरोध कर रहे थे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सोमवार को प्र्दशनकारी स्टेट विधायी भवन तक शांतिपूर्वक पहुंचे। उन्होंने सफेद बैनर थाम रखा था जिसपर लिखा था, ‘काले की जिंदगी का भी महत्व है।’
यह नारा मध्य 2014 में तब आया था जब अफ्रीकी मूल के अमेरिकी एरिक गार्नर की न्यूयार्क और फाग्यूसन के मिशेल ब्राउन में हत्या हो गई थी। दोनों की मौत पुलिस अधिकारियों द्वारा गोली मार देने से हुई।
छात्रों ने प्रवेशद्वार जाम करने, और विस्कान्सिन स्टेट कैपिटल के पहले माले को भर देने के लिए अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। न्याय की मांग करते हुए छात्रों ने नारे लगाए ‘हम टोनी रॉबिन्सन हैं।’
छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने टोनी रॉबिन्सन के साथ सोसल नेटवर्क का भी इस्तेमाल किया है।
सप्ताहांत में मैडिसन के पुलिस प्रमुख माइक कोवल मारे गए रॉबिन्सन के परिवार वालों से मुलाकात के लिए गए और सोमवार को किशोर की मौत के लिए माफी मांगी।
माइक ने कहा, “समाधान की शुरुआत मेरे ‘आई एम सॉरी’ कहने के बगैर शुरू नहीं होता और मैं यह नहीं सोचता कि मेरा इतना कह भर देना पर्याप्त है। मैं उम्मीद करता हूं कि समय के साथ टोनी के परिवार वाले और दोस्त माफी देने के कुछ उपाय सामने रखने के लिए अपने दिल की तलाश करेंगे।”