अमेठी में राहुल के साथ जिला कमेटी के पदाधिकारियों व ब्लॉक और नगर अध्यक्षों के साथ बैठक करने मुंशीगंज पहुंची प्रियंका वाड्रा को अचानक कमर में तेज दर्द की शिकायत हुई। दर्द के बावजूद प्रियंका पूरे समय बैठक में रहीं।
बैठक के बाद करीब चार बजे गेस्ट हाउस से राहुल के साथ निकलीं प्रियंका शोक संवेदना व्यक्त करने मुसाफिरखाना स्थित पूर्व विधायक रामसेवक धोबी के घर पहुंचीं। पूर्व विधायक के घर से निकलने तक उनके कमर का दर्द और तेज हो गया।
इससे परेशान प्रियंका कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचीं और वहां के चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ शरण से थेरेपी करवाने के साथ कुछ दवाएं भी लीं।
कमर दर्द की वजह से प्रियंका ने अपना रायबरेली दौरा स्थगित कर दिया और राहुल के साथ शाम करीब सात बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो गईं।