प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शाह सुबह 11 बजे सैफई हवाई पट्टी पर विशेष वायुयान से पहुंचेंगे तथा सड़क मार्ग से 11.30 बजे इटावा पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे नुमाइश मैदान इटावा पहुंचंेगे तथा पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे।
रैली के बाद विशेष वायुयान द्वारा 3.15 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। शाम चार बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में सम्मिलित होने के बाद शाह रात नौ बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।