नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन ने छोटे व रुपहले दोनों पर्दो पर लोगों का मनोरंजन किया है। वह अब अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ के प्रचार के लिए रेडियो के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ेंगे।
72 वर्षीय अमिताभ गुरुवार को रेडियो स्टेशन 93.5 रेड एफएफ पर एक रेडियो जॉकी (आरजे) बनने जा रहे हैं। इस दौरान वह श्रोताओं से फोन पर बात करेंगे।
रेड एफएम की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) निशा नारायणन ने एक बयान में कहा, “हमारे श्रोताओं को दिग्गज सितारे के करीब लाने के क्रम में हमने ‘शमिताभ’ के साथ इस पहल की योजना बनाई है, जो श्रीमान बच्चन की आवाज का आम आदमी की आवाज के रूप में कीर्तिगान करती है। अमिताभ बच्चन अपने आप में एक संस्थान हैं। हर आयुवर्ग के लोगों ने उन्हें पूजा है।”
अमिताभ ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, “रेडियो स्टेशन रेड एफएम 93.5 के लिए निस्संदेह थोड़ा पेचीदा रेडिया जॉकिंग कर रहा हूं!! जाने कैसे वे इससे कैसे निपटते हैं! मैं तो हार गया।”
आर. बाल्की निर्देशित ‘शमिताभ’ छह फरवरी को रिलीज हो रही है।