मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार मराठी में भाषण दिया। मौका था, फिल्म नगरी में ‘शिल्पकार चित्रकोष’ पुस्तक के विमोचन का। उन्होंने कहा कि मराठी बोलना मुश्किल लेकिन असंभव नहीं है।
अमिताभ ने मंगलवार को विले परले स्थित दीनानाथ थियेटर में ‘शिल्पकार चित्रकोष’ का विमोचन किया। इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान अमिताभ (72) ने कहा, “मराठी बोलने की कोशिश कर रहा हूं। यह मुश्किल लेकिन असंभव नहीं है। यह मेरी ईमानदार कोशिश है। कृपया गलत उच्चारण पर मुझे माफ करें। मुझे मराठी समझ आती है, लेकिन बोलने का अभ्यास नहीं है। मुझे मुंबई और महाराष्ट्र से प्यार है।”
पुस्तक विमोचन के मौके पर वरिष्ठ नेताओं सहित पूरा मराठी फिल्मजगत उपस्थित था।
अमिताभ ने कहा, “मुंबई ने मुझे सब कुछ दिया। नाम, शोहरत, काम, पत्नी और बच्चे, इसलिए मुझे जब इस पुस्तक के विमोचन का निमंत्रण मिला, तो मुझे तो आना ही था।”