नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अशोक कुमार वालिया ने अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों की संख्या छह से घटाकर चार करने का आदेश दिया है। वहीं इन प्रमाण पत्रों को जारी करने वाले अस्पतालों की संख्या 23 से बढ़ाकर 42 कर दी है।
डॉ. वालिया ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर एक स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि अमरनाथ यात्रियों को प्रमाण पत्र हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के अनुरोध पर केन्द्र ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल और आरएमएल अस्पताल में भी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने पर सहमति जता दी है। साथ ही दिल्ली सरकार के 100 से अधिक बिस्तर वाले सभी अस्पतालों में ऐसे प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की गई है।