जम्मू, 9 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किए जाने के कारण वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा रविवार को लगातार दूसरे दिन भी स्थगित है।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि रात भारी बारिश जारी रहने की वजह से उधमपुर जिले के खेरी और रामबन जिले के कुछ इलाकों में भूस्खलन हो गया, जिसके चलते अधिकारी राजमार्ग बंद करने को मजबूर हो गए।
अधिकारी ने कहा, “किसी भी तीर्थयात्री को जम्मू से कश्मीर घाटी जाने की इजाजत नहीं है।”
तीर्थयात्रा बहाल करने का निर्णय राजमार्ग खोले जाने के बाद ही लिया जाएगा। भारी बरसात ने अधिकारियों को शनिवार को भी राजमार्ग बंद करने के लिए विवश कर दिया था।