क्राइस्टचर्च, 11 फरवरी (आईएएनएस)। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और फिर ट्रेंट बोल्ट (51/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप 2015 से पहले बुधवार को खेले गए अपने आखिरी अभ्याय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 134 रनों से हरा दिया।
टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। केन विलियम्सन ने 66 और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 59 रन बनाए। रॉस टेलर ने 41 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की खास बात यह रही कि लगभग सभी बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान दिए और टीम को 300 के पार पहुंचाया।
नाबाद लौटे नेथन मैक्लम ने 19 गेंदों में चार चौके एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्नोन फिलेंडर, काइल एबॉट और वेन पर्नेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
बहरहाल, विशाल लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हालांकि दबाव में बिखरती चली गई और पूरी टीम 44.2 ओवर में 197 रन बनाकर आउट हो गई। जेपी ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया। फिलेंडर ने 57 रन बनाए।
न्यूजीलैंड विश्व कप टूर्नामेंट के अभियान का आगाज शनिवार को श्रीलंका के साथ पहले मैच से करेगा। यह मैच इसी मैदान पर खेला जाना है।