क्राइस्टचर्च, 9 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप 2015 से पहले हेग्ले ओवल मैदान में सोमवार को खेले गए अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई टीम 44.4 ओवरों में तिलकरत्ने दिलाशान (100) की शानदार पारी की बदौलत सात विकेट खोकर 279 रन ही बना सकी थी कि बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा।
दिलशान ने 83 गेंदों की पारी में 15 चौैके और दो छक्के लगाए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी 58 रनों की पारी खेली।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार 25 ओवरों में 188 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। एक समय 15 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाकर आसानी से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे दक्षिण अफ्रीका के अगले पांच विकेट 51 रनों के अंदर गिर गए। वर्नोन फिलेंडर (13 नाबाद) और रिली रोसोउ (16 नाबाद) ने हालांकि धैर्य के साथ खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 66 जबकि क्विंटन डी कॉक ने 66 रनों का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका इस मैच में अपने कप्तान अब्राहम डिविलियर्स के बगैर उतरा था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से काइल एबॉट ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाज रंगना हेराथ को भी तीन सफलताएं मिली।