सिडनी, 12 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप से पहले बांग्लादेश अपने आखिरी अभ्यास मैच में आयरलैंड के हाथों गुरुवार को चार विकेट से हार गई।
टॉस जीत गेंदबाजी चुनने वाले आयरलैंड ने बांग्लादेश की पारी 48.2 ओवरों में 189 रनों पर समेटने के बाद एंडी बालबिर्नी (नाबाद 63) की बदौलत 46.5 ओवरों में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए और चार विकेट से जीत हासिल कर ली।
बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार (45) ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि पांच बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल (4) और सर्वोच्च विश्व वरीय हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब उल हसन (8) भी फ्लॉप रहे।
आयरलैंड के लिए जॉन मूनी और मैक्स सोरेनसेन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम भी 24.6 ओवरों में 78 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, हालांकि इसके बाद एड जोएसे (47) और बालबिर्नी ने पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर टीम को उबार लिया।
शनिवार से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में आयरलैंड 16 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ जबकि बांग्लादेश 18 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।