चेन्नई, 16 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लक्ष्मी देवी ने आगामी हास्य तमिल फिल्म ‘मसाला पदम’ की पटकथा लिखी है। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक-सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण कुमार और निर्माता विजय के कहने पर ऐसा किया।
लक्ष्मी ने आईएएनएस को बताया, “मेरी हमेशा से लेखन में दिलचस्पी रही है। चूंकि फिल्म निर्माता, निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर मेरे अच्छे दोस्त हैं, तो मैंने फिल्म की पटकथा लिखने का निर्णय लिया। मैंने सोचा कि फिल्म की पटकथा क्यों न लिखूं। मैं लेखकों के परिवार से हूं, तो उन्हें लगा कि मुझे इसे संजीदगी से लेना चाहिए।”
‘मसाला पदम’ फिल्म बनाने वालों और इसकी आलोचना करने वालों के बारे में है। इसमें सिम्हा और शिवा भी हैं।