(खुसुर-फुसुर)– भोपाल में आज भाजपा मुख्यालय में नंदकुमार सिंह चौहान का पुनः भाजपा अध्यक्ष बनना तय हो गया.इस निर्णय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीटो चला.लेकिन इस खबर के लगते ही भाजपा मुख्यालय परिसर में एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ था.भीड़ बहुत थी लेकिन परिसर में ख़ामोशी पसरी हुई थी.
खबरनवीस जब एकत्रित झुंडों के पास से गुजरा तो कुछ खुसुर-फुसुर सुनायीं दीं.कई भाजपा के क्षत्रप अब मप्र से बाहर की जिम्मेदारी संगठन में चाह रहे थे उनका कहना था की अब मप्र मरण उनकी राजनीति ख़त्म होने को आ गयी है पूरी भाजपा कुछ लोगों के हाथों सिमट गयी .
मप्र और पडोसी राज्य दोनों में वही भाजपा अध्यक्ष पुनः बना देना भविष्य के बड़े राजनैतिक परिवर्तन का इशारा भी करते है.ऐसी खुसुर-फुसुर भी परिसर में थी लेकिन एक अजीब सन्नाटे के साथ.